Cricket Image for Prithvi Shaw Gets A Big Record In Vijay Hazare Trophy 2021 By Hit 800 Runs In Sing (Prithvi Shaw (Image Source: Google))
मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही सत्र में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
पृथ्वी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 73 रन बनाए। पृथ्वी ने इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मुकाबलों में 165.40 के औसत से 827 रन बनाए हैं।
21 वर्षीय शॉ ने 39 गेंदों पर 73 रन की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने इस सत्र में चार शतक जिसमें ग्रुप चरण में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 बनाए और इसके साथ ही वह 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी बन गए थे।