विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में पृथ्वी शॉ के नाम हुआ 'बड़ा रिकॉर्ड', बल्ले से ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बनें
मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही सत्र में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। पृथ्वी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले
मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही सत्र में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
पृथ्वी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 73 रन बनाए। पृथ्वी ने इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मुकाबलों में 165.40 के औसत से 827 रन बनाए हैं।
Trending
21 वर्षीय शॉ ने 39 गेंदों पर 73 रन की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने इस सत्र में चार शतक जिसमें ग्रुप चरण में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 बनाए और इसके साथ ही वह 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी बन गए थे।
पृथ्वी फाइनल मुकाबले में नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह टीम की कमान संभाल रहे हैं। पृथ्वी ने कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ा था।
विजय हजारे ट्रॉफी से पहले पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे जहां उन्होंने पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया था।