Cricket Image for VIDEO : पृथ्वी ने लगाए 1 ओवर में 4 चौके, दीपक चाहर की बत्ती हुई गुल (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने माही की प्लानिंग को फेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शॉ की आतिशी पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। पृथ्वी ने इस दौरान दीपक चाहर के एक ही ओवर में चौर चौके जड़कर सीएसके के खेमे में खलबली मचा दी। इस दौरान दीपक की बत्ती भी गुल होती दिखी।
चाहर दिल्ली की पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे और इस ओवर में पृथ्वी ने उन पर बिल्कुल भी तरस नहीं खाया। शॉ ने इस ओवर की दूसरी, तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर चौका लगाकर कुल 16 रन बटोर लिए। शॉ के धमाके के चलते दीपक चाहर को इस ओवर के बाद गेंदबाज़ी से हटा लिया गया।