VIDEO : पृथ्वी ने लगाए 1 ओवर में 4 चौके, दीपक चाहर की बत्ती हुई गुल
आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने माही की प्लानिंग को फेल करने में कोई...
आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने माही की प्लानिंग को फेल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शॉ की आतिशी पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। पृथ्वी ने इस दौरान दीपक चाहर के एक ही ओवर में चौर चौके जड़कर सीएसके के खेमे में खलबली मचा दी। इस दौरान दीपक की बत्ती भी गुल होती दिखी।
Trending
चाहर दिल्ली की पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे और इस ओवर में पृथ्वी ने उन पर बिल्कुल भी तरस नहीं खाया। शॉ ने इस ओवर की दूसरी, तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर चौका लगाकर कुल 16 रन बटोर लिए। शॉ के धमाके के चलते दीपक चाहर को इस ओवर के बाद गेंदबाज़ी से हटा लिया गया।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने ताज़ा समाचार लिखे जाने तक 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। शॉ अभी भी 27 गेंदों में 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा पाते हैं या नहीं।