अगले महीने भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है। ये मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 18, 20 और 22 अगस्त को होंगे। इस सीरीज में रोहित शर्मा नहीं होंगे जिसके चलते शिखर धवन एक बार फिर से कप्तान होंगे। वहीं, टीम में रोहित के साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया था। इसके अलावा कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनको उम्मीद थी कि जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तो चलिए आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका दिल टूट चुका है।
1. पृथ्वी शॉ
ये चौंकाने वाला है कि पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर हर फॉर्मैट में लगातार नजरअंदाज़ करते जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में पृथ्वी ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में उन्हें कम से कम जिम्बाब्वे दौरे पर तो लेकर जाया ही जा सकता था लेकिन इस बार भी पृथ्वी का दिल ही टूटा है। पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के पूरा होने के बाद से शॉ भारतीय टीम प्रबंधन या चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा नहीं रहे हैं।