भारतीय टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। मैदान पर पृथ्वी कुछ कमाल नहीं कर सके हैं, वहीं इसी साल फरवरी के महीने में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप तक लगा दिया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पृथ्वी और सपना गिल आपस में भिड़ते नज़र आए थे, हालांकि यह केस पुलिस के पास गया जिसके बाद कोट ने पृथ्वी को निर्दोष बताया था। अब पृथ्वी शॉ ने इस घटना पर अपना दिल खोला है।
पृथ्वी ने News24 Sports को एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान उन्होंने इस घटना के दौरान घटी पूरी कहानी सुनाई। पृथ्वी अपनी जिंदगी की एक काली रात को याद करते हुए बोले, 'मैं अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक होटल में था। हमारे साइड वाली टेबल पर कुछ और लोग बैठे हुए थे, वो मेरे साथ सेल्फी लेने आए। मैंने उन्हें सेल्फी दी, लेकिन थोड़ी देर बाद वो फिर वापस आ गए और कहने लगे सेल्फी ब्लर हो गई। मैंने उन्हें एक बार फिर सेल्फी दी। लेकिन तीसरी बार एक कपल आए और उन्होंने मुझसे बिना पूछे मेरे गले में हाथ डालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
वह बोले, 'मैं चौक गया। मैंने कहा भाई ये क्या कर रहे हो। इसके बाद वहां पर जो मैनेजर थे उन्होंने उन लोगों को होटल से बाहर निकाल दिया। थोड़ी देर बाद मैं भी होटल से निकल गया। उसके बाद जैसे ही मैंने अपनी गाड़ी निकाली, वहां वो लड़की बैसबॉल स्टिक के साथ खड़ी थी। मेरे साथ मेरी दोस्त भी थी। उसने मुझसे कहा इन लोगों ने कुछ किया हुआ है, तुम यहां से चलो। उन्होंने पी नहीं रखी थी, वो इंसान नहीं लग रहे थे। मुझे ऐसा लगता है।'