WATCH पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा के सामने मोहम्मद सिराज की करी ऐसी धुनाई
18 अक्टूबर। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में हैदराबाद के खिलाफ मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी शॉ 44 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए। लाइव स्कोरकार्ड अपनी पारी में पृथ्वी शॉ ने 8 चौके
18 अक्टूबर। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में हैदराबाद के खिलाफ मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी शॉ 44 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
अपनी पारी में पृथ्वी शॉ ने 8 चौके और 2 छक्के जमाने में सफल रहे। आपको बता दें कि शॉ ने केवल 34 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल रहे। पृथ्वी शॉ मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
इस साल पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी में 4 मैच खेले हैं औऱ हर बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनानें में सफल रहे। पृथ्वी शॉ ने साल 2018 के विजय हजारे ट्रॉफी में 2 बार 34 गेंद पर अर्धशतक जमाया है तो वहीं एक दफा 36 गेंद पर और एक दफा 41 गेंद पर अर्धशतक ठोकने में सफल रहे हैं।
गौरतलब है कि हैदाराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 246 रन का स्कोर खड़ा करने में सफलता पाई है।
Fastest fifties in VHT 2018/19 for Mumbai:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) October 17, 2018
34 balls - Prithvi Shaw vs Baroda
34 balls - Prithvi Shaw vs Hyderabad
36 balls - Prithvi Shaw vs Railways
41 balls - Prithvi Shaw vs Karnataka
Prithvi Shaw scored a 50+ in all the 4 games he played in this #VijayHazareTrophy. #MUMvHYD
पृथ्वी शॉ ने हैदराबाद के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की 3 गेंद में 16 रन बटोरने का कमाल भी किया था। पृथ्वी शॉ ने मैच के 9वें ओवर में मोहम्मद सिराज की तीन गेंद पर 2 छक्के और एक चौका जड़कर 16 रन बटोर लिए थे।
देखिए वीडियो
— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) October 17, 2018