3 दिसंबर. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के लिए मुंबई के युवा दिग्गज पृथ्वी शॉ को भारत की अंडर 19 टीम का कप्तान बना दिया गया है। आपको बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप साल 2018 में जनवली माह से शुरू होगा। गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है और खासकर साल 2017-18 के रणजी ट्रॉफी में तो 5 मैच में 521 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जमाए।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इसके साथ - साथ पृथ्वी शॉ ने अबतक फर्स्ट क्लास मैचों में 8 मैच खेले हैं और कुल 945 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ के बारे में कहा जा रहा है कि यह युवा खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में अंडर 19 वर्ल्ड कप में यदि पृथ्वी शॉ कमाल का परफॉर्मेंस कर पाने में सफल रहे तो यकिनन उनका भारतीय टीम में वापसी की राह खुल जाएगी।