दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में आयुष बदोनी और प्रियांश आर्य जमकर रन बरसा रहे हैं। आयुष बदोनी को तो हम आईपीएल के जरिए जानते हैं लेकिन प्रियांश आर्य ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बना ली है। नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ मैच में प्रियांश ने 55 गेंदों में 120 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए। उनके इस कारनामे के चलते घरेलू क्रिकेट में कई रिकॉर्ड टूट गए।
ज़ाहिर सी बात है कि डीपीएल में धमाल मचाने के बाद हर कोई इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल में देखना चाहेगा और जब खुद प्रियांश से उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम और पसंदीदा प्लेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया और किसी दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने की इच्छा जताई।
इंडिया टुडे ने आर्य के हवाले से कहा, "विराट कोहली मेरे पसंदीदा हैं, मैं आरसीबी के लिए खेलना चाहता हूं। मेरी पसंदीदा टीम आरसीबी है, मैं विराट कोहली का बहुत प्रशंसक हूं, मुझे उनकी आक्रामकता पसंद है। मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना भी पसंद है। वो मेरे आदर्श हैं।"