WC 2019: दूसरी जीत के लिए भिड़ेगी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड,देखें संभावित प्लेइंग XI
लंदन, 5 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश आज यहां द ओवल मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही साउथ अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश की टीम...
लंदन, 5 जून (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश आज यहां द ओवल मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा।
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही साउथ अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश की टीम के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती होगी और उसके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बांग्लादेश को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।
बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को मात दे सभी को हैरान कर दिया था और बता दिया था कि उसे फिसड्डी या कमजोर टीम के तौर पर आंका नहीं जा सकता, और जो यह गलती करेगा उसका हश्र साउथ अफ्रीका जैसा हो सकता है।
Trending
वो जीत बांग्लादेश का स्टेटमेंट था जो कीवी टीम के पास तक भी निश्चित तौर पर पहुंचा होगा और इसलिए मौजूदा उपविजेता बांग्लादेश के खिलाफ पहले से ज्यादा सर्तक होकर उतरेगी।
बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर 330 रन बनाया था और साउथ अफ्रीका को 309 रनों पर ढेर कर 21 रनों से जीत हासिल की थी।
बांग्लादेश ने इस मैच में खेल के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को विशाल स्कोर दिया था। इन दोनों के अलावा सौम्य सरकार और महामदुल्लाह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इसी तरह का प्रदर्शन चाहेगी। साथ ही टीम प्रबंधन की ख्वाहिश होगी कि तमीम इकबाल का बल्ला चल पड़े। अगर ऊपरी क्रम में तमीम और मध्य क्रम में रहीम तथा शाकिब रन करते हैं तो टीम का एक बार फिर 300 के पार जाना लगभग तय है।
यह हालांकि आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि कीवी टीम की गेंदबाजी अच्छी है और उसके पास स्विंग के बेहतरीन गेंदबाज कहे जाने वाले ट्रेंट बोल्ट हैं। इन्हें खेलना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर होगा। बोल्ट जानते हैं कि इंग्लैंड का परिस्थतियों को बेहतर से बेहतर इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। यह बात वो भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में बता चुके हैं।