Sri Lanka vs West Indies (CRICKETNMORE)
1 जुलाई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के 39वें मुकाबले में श्रीलंका की टीम आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगी। श्रीलंका को वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मेजबान इंग्लैंड पर मिली 20 रन की जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था, लेकिन अगले मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट के सात मैचों में अब तक केवल एक मैच जीते हैं और वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के साथ श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अब ये दोनों टीमें सिर्फ अपने सम्मान के लिए खेलेंगी।