Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोसद्दक को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना काम नहीं आया : मशरफे

खुलना, 21 जनवरी | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने कहा कि अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे मोसद्दक हुसैन को बल्लेबाजी क्रम में चौथे नबंर पर भेजने का मकसद उनके स्वभाव की परीक्षा करना था। मोसद्दक

Advertisement
मोसद्दक को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना काम नहीं आया : मशरफे
मोसद्दक को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना काम नहीं आया : मशरफे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 21, 2016 • 08:37 PM

खुलना, 21 जनवरी | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने कहा कि अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे मोसद्दक हुसैन को बल्लेबाजी क्रम में चौथे नबंर पर भेजने का मकसद उनके स्वभाव की परीक्षा करना था। मोसद्दक को जिंबाब्वे के साथ तीसरे टी-20 में अनुभवी शाकिब उल हसन से ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 21, 2016 • 08:37 PM

एक रपट के मुताबिक कप्तान ने कहा कि यह प्रयास सफल नहीं रहा और टीम को शेख अबु नासेर स्टेडियम में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम उस वक्त तक सही राह पर थी जब तक शब्बीर रहमान और सौम्य सरकार क्रीज पर थे। इन दोनों के आउट होने के बाद मोसद्दक को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन वह गति बरकरार नहीं रख सके।

Trending

मशरफे ने कहा, "निश्चित ही, शाकिब नंबर चार पर खेल सकते थे। लेकिन वह किसी भी पोजीशन पर खेल सकते हैं। हम देखना चाहते थे कि पहला मैच खेल रहा खिलाड़ी इस स्थिति में क्या करता है। यह इस बार काम नहीं आया। हम भविष्य में इसे दिमाग में रखेंगे।"

मोसद्दक ने 15 गेंदों में 19 रन बनाए थे। उन्हें स्पिनर सिकंदर रजा ने बोल्ड किया था। बांग्लादेश ने बुधवार के इस मैच में चार नए खिलाड़ियों को आजमाया। मशरफे ने इस फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि बाहर से देखने पर यह भले जरूरत से अधिक लगे लेकिन इन चारों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बीते कई दिनों से निगाह रखी जा रही थी। हम मैदान में अपनी योजना के हिसाब से नहीं खेल सके, इसलिए हार गए।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement