PSL 2021 KK vs LQ: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया है। इस मैच के दौरान एक दिल छू जाने वाला वाक्या हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बाबर आजम (Babar Azam) को बोल्ड करने के बाद जश्न नहीं मनाया।
हुआ यूं कि कराची किंग्स की बल्लेबाजी के तीसरे ओवर में बाबर आजम चकमा खा जाते हैं और शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो जाते हैं। बाबर आजम का विकेट लेने के बाद अफरीदी जश्न मनाने जा ही रहे होते हैं कि इतने में वह रुक जाते हैं और बाबर आजम के कंधे पर हाथ रखकर उनसे माफी मांगते हैं।
शाहीन अफरीदी का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस जमकर इस गेंदबाज की तारीफ कर रहे हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो शरजील खान के 64 रनों की बदौलत कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनो का अच्छा स्कोर खड़ा किया था।
A moment @iShaheenAfridi is unlikely to forget in a hurry as he smashes the stumps of his international captain
— ICC (@ICC) February 28, 2021
pic.twitter.com/Ib8NOgi4ZC