PSL 6 - Multan Sultan beat Islamabad United by 31 runs (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के क्वालीफायर मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 31 रनों से हरा दिया।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने शोएब मकसूद के 59 रन(7 चौके और 3 छक्के), जॉनसन चार्ल्स के 41 रन(3 चौके और 3 छक्के और खुश्दिल शाह के 22 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 42 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए।
इस्लामाबाद की टीम की ओर से फहीम अशरफ और शादाब खान ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अकीफ जावेद ने एक विकेट अपने नाम किया।