पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के 25 वें मुकाबले में शेख जायद स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 110 रनों से हरा दिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने ओपनर शान मसूद के 42 गेंदों में 73 रन जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे तथा जॉनसन चार्ल्स के 24 गेंदों में 43 रन ( 5 चौके और 2 छक्का) और मोहम्मद रिजवान के 21 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खुर्रम शहजाद ने 2 विकेट तो वही हसन खान और जहीर खान के खाते में एक-एक विकेट गया। 184 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेट्टा की शुरुआत ठीक-ठाक रही और 27 रनों के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा। लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और देखते ही देखते पूरी टीम 73 रनों पर ही ढेर हो गई।