PSL 6 - Multan Sultans beat Lahore Qalandars by 80 runs (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग के 28 वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 80 रनों से हरा दिया।
मुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम की ओर से शान मकसूद ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिले रूसो ने 29 रन तो वही सोहेल तनवीर ने 26 रनों का योगदान दिया। इन सभी बल्लेबाजों की मदद से मुल्तान की टीम ने लाहौर के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा।
लाहौर की ओर से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेम्स फॉल्कनर को 2 विकेट हासिल हुआ। हारिस रउफ, राशिद खान और अहमद दनियाल के खाते में एक-एक विकेट गया।