PSL 6 - शान मकसूद के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर मुल्तान ने लाहौर कलंदर्स को 80 रनों से हराया, देखें Highlights
पाकिस्तान सुपर लीग के 28 वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 80 रनों से हरा दिया। मुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम की ओर
पाकिस्तान सुपर लीग के 28 वें मैच में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 80 रनों से हरा दिया।
मुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम की ओर से शान मकसूद ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिले रूसो ने 29 रन तो वही सोहेल तनवीर ने 26 रनों का योगदान दिया। इन सभी बल्लेबाजों की मदद से मुल्तान की टीम ने लाहौर के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा।
Trending
लाहौर की ओर से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेम्स फॉल्कनर को 2 विकेट हासिल हुआ। हारिस रउफ, राशिद खान और अहमद दनियाल के खाते में एक-एक विकेट गया।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना सकी और पूरी टीम 15.1 ओवर में ही ढ़ेर हो गई। टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद हफीज ने 14 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकलें और देखते-देखते पूरी टीम 89 के स्कोर पर ढेर हो गई और मैच में 80 रनों से पीछे रह गई।
मुल्तान की टीम की ओर से शाहनवाज धानी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट तो वहीं इमरान खान ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा ब्लेसिंग मुज़ारबानी के खाते में 2 विकेट तो वही इमरान ताहिर के खाते में एक विकेट गया।
देखें Highlights -