दिल्ली, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| पुडुचेरी ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में ग्रुप-ई के एक रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को यहां पालम-बी स्टेडियम में हैदराबाद को तीन रन से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुडुचेरी के लिए पारस डोगरा ने 89 रनों की अहम पारी खेली और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रन बनाए। डोगरा ने 48 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए।
हैदराबाद की टीम ने भी जवाब में बेहतरीन शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज अक्षत रेड्डी ने 51 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 69 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनके पवेलियन लौटने के बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई और वे 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सके।
पुडुचेरी के लिए टी प्रनदामन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। हैदराबाद की ओर से मोहम्मद सिराज और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट चटकाए।