नई दिल्ली, 12 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगर ने टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा द्वारा मिली धमकी की खबरों का खंडन किया है। ऐसी खबरें थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मिली एक रन से हार के बाद प्रीति ने बांगर को कोच पद से हटाने की धमकी दी थी। बांगर ने इन खबरों को केवल कोरी अफवाह बताया है।
इस खबर के फैलने के एक घंटे बाद ही प्रीति ने सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक के माध्यम से इन खबरों का गलत बताया था। बांगर ने भी सोशल नेटवर्किं ग साइट के माध्यम से इन खबरों का खंडन किया है।
बांगर ने लिखा, "बेंगलोर के खिलाफ एक रन से मिली हार के बाद हमेशा की तरह मैच के बाद टीम मालिक से जो चर्चा होती है, वही हुई थी। कुछ लोगों ने इस मुद्दे को अलग तरीके से पेश किया। कड़े मुकाबले में हार जाने से दुख पहुंचता है, लेकिन टीम इस समय अच्छा क्रिकेट खेल रही है।"