Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्रीति की धमकी से बांगर का इनकार

नई दिल्ली, 12 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगर ने टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा द्वारा मिली धमकी की खबरों का खंडन किया है। ऐसी खबरें थी कि रॉयल चैलेंजर्स

Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2016 • 06:33 PM

नई दिल्ली, 12 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगर ने टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा द्वारा मिली धमकी की खबरों का खंडन किया है। ऐसी खबरें थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मिली एक रन से हार के बाद प्रीति ने बांगर को कोच पद से हटाने की धमकी दी थी। बांगर ने इन खबरों को केवल कोरी अफवाह बताया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2016 • 06:33 PM

इस खबर के फैलने के एक घंटे बाद ही प्रीति ने सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक के माध्यम से इन खबरों का गलत बताया था। बांगर ने भी सोशल नेटवर्किं ग साइट के माध्यम से इन खबरों का खंडन किया है।

Trending

बांगर ने लिखा, "बेंगलोर के खिलाफ एक रन से मिली हार के बाद हमेशा की तरह मैच के बाद टीम मालिक से जो चर्चा होती है, वही हुई थी। कुछ लोगों ने इस मुद्दे को अलग तरीके से पेश किया। कड़े मुकाबले में हार जाने से दुख पहुंचता है, लेकिन टीम इस समय अच्छा क्रिकेट खेल रही है।"

उन्होंने लिखा, "मेरे खिलाफ किसी भी तरह की गलत और असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया। पंजाब टूर्नामेंट में अपने अस्तित्व की लड़ाई जारी रखेगी।"

इससे पहले मुंबई के अखबार ने अपनी खबर में प्रीति द्वारा बांगर को धमकी देने की बात कही थी।

प्रीति ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था, "मैं अपनी टीम के कोच के साथ असभ्य व्यवहार नहीं कर सकती और न ही किसी और के साथ गलत व्यवहार कर सकती हूं। संजय और मैंने दोनों ने ही इस खबर को गलत बताया है बावजूद इसके यह खबर चल रही है। मैं इस बकवास और नकारात्मकता से परेशान हो चुकी हूं।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement