आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए। पंजाब को इस मैच में जीत दिलाने में शशांक सिंह ने अहम भूमिका निभाई। शशांक सिंह वही खिलाड़ी हैं जिन्हें मिनी ऑक्शन 2023 के दौरान पंजाब किंग्स ने गलती से खरीद लिया था उस समय पंजाब किंग्स के फैंस और मैनेजमेंट शायद इस गलती पर पछतावा कर रहे थे लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद उन्हें अपनी इस गलती पर फक्र महसूस हो रहा होगा।
शशांक ने गुजरात की मज़बूत गेंदबाज़ी के खिलाफ 29 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर पंजाब को आखिरी ओवर में जीत दिलाई। अंतिम तीन ओवरों में शशांक को आशुतोष शर्मा का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पंजाब को जीत दिला दी। शशांक सिंह ने अपना अर्द्धशतक बनाने के बाद इसे सेलिब्रेट भी नहीं किया क्योंकि वो जानते थे कि शायद उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है और उन्हें मैच जिताकर ही सेलिब्रेशन करना है। शशांक को उनकी 61 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मिनी ऑक्शन 2023 के दौरान हुई गलतफहमी के बाद शशांक को अंततः उनकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये में खरीदा गया। पंजाब किंग्स में शामिल होने से पहले शशांक दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। शशांक साल 2011 से ही आईपीएल के आसपास रहे हैं और वो 2011 में बंद हो चुकी पुणे वॉरियर्स इंडिया के साथ भी थे।
SHASHANK SINGH #IPL2024 #PBKSvGT #GTvPBKS #SHASHANKSINGH pic.twitter.com/JgBeQ0n3CO
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 4, 2024