विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के विस्फोटक बल्लेबाज़ विष्णु विनोद ने ऐसी पारी खेली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। पुडुचेरी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए विनोद ने महज़ 84 गेंदों में नाबाद 162 रन ठोक दिए। इस तूफानी पारी से उन्होंने टीम को आसान जीत दिलाई और आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स को अपनी फॉर्म का मजबूत संदेश भी दे दिया।
केरल के 32 साल के अनुभवी बल्लेबाज़ विष्णु विनोद ने मंगलवार (6 जनवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मौजूदा सीजन की सबसे विस्फोटक पारियों में से एक खेलते हुए इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने पुडुचेरी के गेंदबाज़ों की एक न चलने दी और केरल को आसान जीत दिला दी।
248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विष्णु विनोद पूरी तरह आक्रामक मूड में नजर आए। उन्होंने महज़ 84 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए और केरल ने यह लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया। विष्णु विनोद ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 14 छक्के जड़े। उनका शतक सिर्फ 63 गेंदों में पूरा हो गया, जिसने पुडुचेरी के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। शतक के बाद भी उनका आक्रमण थमा नहीं और अगले 50 रन उन्होंने महज़ 18 गेंदों में जोड़ दिए। विनोद ने 81 गेंदों में 150 रन पूरे किए, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज़ का तीसरा सबसे तेज 150 है। इस सूची में उनसे आगे वैभव सूर्यवंशी (59 गेंद) और दिनेश कार्तिक (80 गेंद) हैं।