IPL 2023: जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन करेंगे ओपन, ये हो सकती है Punjab Kings की बेस्ट XI
IPL 2023: पंजाब किंग्स ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई शिखर धवन करेंगे।
Punjab Kings IPL 2023: 'पंजाब किंग्स' उन चुनिंदा टीमों में से एक है जिन्होंने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता। इस साल PBKS अनुभवी शिखर धवन की लीडरशिप में मैदान पर उतरेगी और यह खिताब जीतना चाहेगी। आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने बड़े फैसले लेते हुए अपने कई खिलाड़ियों समेत कप्तान मयंक अग्रवाल तब को बाहर का रास्ता दिखाया था। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 11 खिलाड़ियों के नाम जो PBKS की बेस्ट प्लेइंग 11 बना सकती है।
सैम करन पर खेला सबसे बड़ा दांव: साल 2019, इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को PBKS ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद करन अगले दो साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। पिछला सीजन इंग्लिश ऑलराउंडर ने मिस किया और टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में PBKS ने सैम करन पर सबसे बड़ी बोली लगाई और बाकी सभी टीमों से बिडिंग वॉर करके स्टार खिलाड़ी को पूरे 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
Trending
बल्लेबाज़ बनेंगे ताकत: पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ आगामी सीजन में टीम की ताकत बन सकते हैं। PBKS के पास शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी होगी। वहीं नंबर तीन पर लियाम लिविंगस्टोन तबाही मचा सकते हैं। जितेश शर्मा, और शाहरुख खान नंबर चार और पांच पर बैटिंग कर सकते हैं। वहीं नंबर 6 पर सैम करन टीम को विस्फोटक बल्लेबाज़ी करके अच्छा फिनिश दे सकते हैं।
मजबूत है गेंदबाज़ी: पंजाब किंग्स के पास कगिसो रबाडा, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह जैसे काबिल गेंदबाज़ हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर टीम के पास राहुल चाहर भी मौजूद हैं। स्पिन डिपार्टमेंट को सिकंदर रजा भी मजबूत कर सकते हैं। वहीं राजा अंगद बावा टीम को एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर का ऑप्शन देते हैं। ऐसे में टीम काफी अच्छी नज़र आ रही है।
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
PBKS Strongest XI IPL 2023: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, राज अंकद बावा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह