Punjab Kings IPL 2025 full schedule: पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। बता दें कि पंजाब की टीम अपने घरेलू मैच चंडीगढ़ और धर्मशाला में खेलेगी। पंजाब अपना आखिरी मैच गर से बाहर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
लीग स्टेज के दौरान प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी, जिसमें कुल 70 मैच होंगे। प्लेऑफ 20 मई से 25 मई तक खेले जाएंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 20 और 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं क्लीफायर 2 (23 मई) और फाइनल (25 मई) मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।
बता दें कि पंजाब ने आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है, जिनकी अगुआई में पिछले सीजन में केकेआर चैंपियन बनी थी।