IPL 2024 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आज अपना आखिरी मैच खेलने वाली है। वो ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम में कई बदलाव नज़र आएंगे और टीम की कप्तानी भी जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) संभालेंगे। इतना ही नहीं, PBKS की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी ही देखने को मिलेंगे। तो आइए जान लेते हैं कि पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
सैम करन नहीं जितेश शर्मा करेंगे कप्तानी
पंजाब किंग्स के मुख्य कप्तान शिखर धवन चोटिल होने के कारण आईपीएल 2024 के सीजन से काफी समय पहले ही बाहर हो गए थे ऐसे में टीम की अगुवाई टीम के उपकप्तान सैम करन कर रहे थे। लेकिन अब आलम ये है कि इंग्लिश खिलाड़ी सैम करन भी आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस अपने घर लौट चुका है। यही वजह है विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंजाब किंग्स की कैप्टेंसी करने वाले हैं।