एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए फिटनेस को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले से ही BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं, और अब ईशान किशन और रियान पराग की भी फिटनेस असेसमेंट के लिए वहां पहुंचने की खबर आ रही है।
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के कैंप से लगातार फिटनेस से जुड़ी खबरें आ रही हैं। अब द टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और ऑलराउंडर रियान पराग भी अब बेंगलुरु में स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(CoE) में रूटीन फिटनेस असेसमेंट के लिए पहुंच गए हैं।
ईशान और पराग ने आईपीएल 2025 के बाद से व्हाइट-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। आईपीएल में ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद और रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। इसके बाद ईशान इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में नजर आए और यहां तक कि ओवल में खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट में चोटिल ऋषभ पंत की जगह चुने जाने की चर्चा भी हुई, लेकिन उस समय खबर यह आई कि स्कूटर से गिरने के कारण टखने में लगी चोट के चलते बह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने पंत की जगह नारायण जगदीसन को चुना।