मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने सोमवार (31 जनवरी) को पाकिस्तान सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) को 6 रन से हरा दिया। यह इस सीजन में मुल्तान टीम की लगातार तीसरी जीत है। क्वेटा की टीम को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 8 रन की दरकार थी, जबकि उसके 2 विकेट शेष थे। लेकिन डेविड विली की शानदार गेंदबाजी और टिम डेविड (Tim David Catch) की हैरतअंगेज कैच के चलते क्वेटी जीत की दहलीज पार नहीं कर सकी।
आखिरी ओवर में स्ट्राइक पर मौजूद नसीम शाह पहली तीन गेंद पर एक ही रन बना पाए। पारी की चौथी गेंद पर विली ने सोहेल तनवीर को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पांचवीं गेंद पर नसीम शाह ने बड़ा शॉट खेला, जिसपर 6 फुट 4 इंच लंबे डेविड ने हैरतअंगेज कैच लपका।
विली ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ डाली, जिसपर नसीम ने डीप मिडविकेट पर बड़ा शॉट खेला। ऐसा लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए बाउंड्री पार चली जाएगी,लेकिन डेविड में हवा में उछलकर कैच लपका। इस दौरान उनका बायां पैर बाउंड्री लाइन से टकराने वाला था, ऐसे में डेविड ने गेंद हवा में उछाली औऱ बाउंड्री से अंदर कैच पूरा किया।
Quetta Gladiators need 7 from 2 balls and then comes Tim David magic catch in the field - what an end to the match, Crazy PSL. pic.twitter.com/eJTgE3mWV6
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2022