WI vs SA: क्विंटन डी कॉक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ केएल राहुल और कुमार संगाकारा को छोड़ा पीछे
साउथ अफ्रीका ने शनिवार को ग्रेनेडा में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 25 रनों से हरकार सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock ने इस मैच
साउथ अफ्रीका ने शनिवार को ग्रेनेडा में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 25 रनों से हरकार सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock ने इस मैच के साथ-साथ सीरीज जीत में भी अहम रोल निभाया। डी कॉक ने 42 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली।
एक सीरीज में सब)से ज्यादा रन
Trending
क्विंटन डी कॉक ने इस सीरीज में तीन अर्धशतकों की बदौलत 255 रन बनाए। जो एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस मामले में डी कॉक ने केएल राहुल (KL Rahul) का रिकॉर्ड तोड़ा। राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 224 रन बनाए।
कुमार संगाकारा को छोड़ा पीछे
डी कॉक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस रोल में नौंवी बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। जबकि संगाकारा ने अपने पूरे टी-20 इंटरनेशनल करियर में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली थी।
पांचवें टी-20 इंटरनेशनल में एडिन मार्करम (70) और डी कॉक (60) के अर्धशतकों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।