Pakistan vs South Africa 2nd ODI Highlights: फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सैम अयूब, सलमान आगा और मोहम्मद नवाज़ की अहम पारियों की बदौलत 269 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के नाबाद शतक से 40.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
Quinton de Kock’s 22nd ODI century powered South Africa to chase 270 in just 40.1 overs PAKvsSA pic.twitter.com/RZ7uwnlGsH
CRICKETNMORE (cricketnmore) November 6, 2025
गुरुवार (06 नवंबर) को फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। फखर ज़मान बिना खाता खोले आउट हुए, जिसके बाद बाबर आज़म (11) और मोहम्मद रिज़वान (4) भी सस्ते में चलते बने। महज़ 22 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में थी।
ऐसे हालात में सैम अयूब ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 66 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्हें अच्छा साथ मिला सलमान आगा का, जिन्होंने 106 गेंदों में 69 रन बनाए और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। अंतिम ओवरों में फहीम अशरफ (28) और मोहम्मद नवाज़ (59) ने भी अहम रन जोड़कर टीम को 269 तक पहुंचाया।