IPL 2023: क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 16 रन बनाकर रच डाला इतिहास, तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने मंगलवार (16 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास रिकॉर्ड बना दिया। 15 गेंदों में डी कॉक ने दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाए। डी कॉक पीयूष चावला की गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन के आसान सा कैच थमा बैठे।
9000 रन किए पूरे
डी कॉक ने क्रिस जॉर्डन द्वारा डाले गए लखनऊ की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। साल 2011 में डेब्यू करने वाले डी कॉक टी-20 में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे और दुनिया के 18वें बल्लेबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए उनसे पहले डेविड मिलर (9610), एबी डिविलियर्स (9424), और फाफ डु प्लेसिस (9182) ने यह कारनामा किया था।