Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 16 रन बनाकर रच डाला इतिहास, तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने मंगलवार (16 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास रिकॉर्ड बना दिया। 15 गेंदों में डी कॉक ने दो छक्कों की

Advertisement
IPL 2023: क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 16 रन बनाकर रच डाला इतिहास, तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड
IPL 2023: क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 16 रन बनाकर रच डाला इतिहास, तोड़ा एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2023 • 10:29 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने मंगलवार (16 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खास रिकॉर्ड बना दिया। 15 गेंदों में डी कॉक ने दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाए। डी कॉक पीयूष चावला की गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन के आसान सा कैच थमा बैठे।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2023 • 10:29 PM

9000 रन किए पूरे

Trending

डी कॉक ने क्रिस जॉर्डन द्वारा डाले गए लखनऊ की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। साल 2011 में डेब्यू करने वाले डी कॉक टी-20 में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे और दुनिया के 18वें बल्लेबाज बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए उनसे पहले डेविड मिलर (9610), एबी डिविलियर्स (9424), और फाफ डु प्लेसिस (9182) ने यह कारनामा किया था। 

डी कॉक ने अपने करियर में 33 की औसत और 138 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 57 अर्धशतक और 6 शतक जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 140 रन है।

एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा

डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज 9000 टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। डी कॉक ने 298 पारियों में यह कारनामा किया था, वहीं डी विलियर्स ने इसके लिए 304 पारियां खेली थी। 

बता दें कि सबसे तेज 9000 टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम (245 पारी) के नाम है। 

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि डी कॉक का लखनऊ के लिए इस सीजन का यह तीसरा मुकाबला था। टीम मैनेजमेंट ने शुरूआत से काइल मेयर्स पर भरोसा जताया था, लेकिन नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होकर बाहर होने के बाद डी कॉक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। डी कॉक 3 पारियों में 115 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 70 रन रहा है।  

Advertisement

Advertisement