बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के लिए खेलते हुए क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने रविवार (15 सितंबर) को गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। डी कॉक ने 68 गेंदों में 115 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और नौ छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 86 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
डी कॉक के टी-20 करियर का यह सातवां शतक है। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा ल्यूक राइट, ब्रैंडन मैकुलम और ग्लेन मैक्सवेल ने भी सात-सात टी-20 शतक लगाए हैं।
बतौर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर सबसे ज्यादा टी-20 शतक जड़ने के मामले में भी डी कॉक दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में अब सिर्फ राइली रूसो (8) हैं।