लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर क्विंटन डी कॉक ( Quinton De Kock) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बुधवार (18 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले विकेट के लिए 20 ओवरों में नाबाद 210 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया। यह आईपीएल में पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। पहली बार आईपीएल में पहले विकेट के लिए 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है।
इस मामले में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में 185 रनों की साझेदारी की थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर और क्रिस लिन हैं। इन दोनों की जोड़ी ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ नाबाद 184 रनों की साझेदारी की थी।
इससे पहले इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 182 रनों को ओपनिंग साझेदारी की थी।
Quinton de Kock and KL Rahul becomes the first pair to bat all 20 overs of an IPL innings.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) May 18, 2022
Also shares the first ever 200+ opening partnership in the league.#IPL2022 #LSGvKKR