VIDEO शतक से चूकने के बाद क्विंटन डी कॉक ने ड्रेसिंग रूम में जाकर इस तरह से किया अपने गुस्से का इजहार
7 मार्च। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर बुधवार देर रात खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक न चलने दी और मेहमान टीम को 113 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ
7 मार्च। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर बुधवार देर रात खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक न चलने दी और मेहमान टीम को 113 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 45.1 ओवरों में 251 रन बनाए थे। उसके लिए सबसे ज्यादा 94 रन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बनाए। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 57 रनों की पारी खेली।
252 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 32.2 ओवरों में 138 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए ओशाडो फर्नांडो ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। कुशल मेंडिस ने 24, कुशल परेरा ने 23, धनंजय डी सिल्वा ने 15 और अविश फर्नाडो ने 10 रन बनाए। इन सभी के अलावा कोई और श्रीलंकाई बल्लेबाज दहाई के आंकड़ो को नहीं छू सका।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबादा ने तीन विकेट लिए। लुंगी नगिड़ी ने दो, एनरिक नोर्टजे ने दो और इमरान ताहिर ने भी दो विकेट लिए।
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स (29) ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। डी सिल्वा ने हेनड्रिक्स को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया।
कुशल परेरा ने 131 के कुल स्कोर पर डी कॉक की पारी का अंत किया। उन्होंने अपनी तेज तर्रार पारी में 70 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और एक छक्का मारा। डी कॉक के जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए डु प्लेसिस ने रन किए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई साथ नहंीं मिला।
डु प्लेसिस भी 220 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे। मेजबान टीम ने आखिरी चार विकेट सिर्फ 16 रनों के भीतर खो दिए जिससे टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई।
Trending
— Dhoni Fan (@WastingBalls) March 6, 2019