VIDEO: बल्लेबाजी करते-करते अश्विन ड्रेसिंग रूम की तरफ भागे,साथी बल्लेबाज रह गया भौंचक्का, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड हर्ट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, हालांकि ऐसा किसी चोट या अन्य कारण से नहीं हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow...
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड हर्ट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, हालांकि ऐसा किसी चोट या अन्य कारण से नहीं हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े।
अश्विन 23 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन वह अचानक रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने रणनीति के तहत यह फैसला किया, जिससे रियान पराग मैदान पर आएं और तेजी से रन बटोर सकें। अश्विन को अचानक ड्रेसिंग रूम की तरफ भागते हुए देखकर उके साथी खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर को भी यकीन नहीं हुआ।
Trending
मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने खुलासा किया कि टीम मैनेजमेंट ने सीजन की शुरूआत से पहले ही यह फैसला किया था कि अगर जरूरत पड़ेगी तो टीम रणनीति के तौर पर रिटाय़र्ड हर्ट होने के विकल्प का इस्तेमाल करेगी।
Ashwin, retired out, but played his part. pic.twitter.com/p1hD9xAVL7
— Harish Jangid (@HarishJ56732474) April 10, 2022
मुकाबले की बात की जाए तो राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ 3 रन से रोमांचक जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवोरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने अपने कोटे के चार ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
राजस्थान की टीम इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
R Ashwin becomes the first player to retire-out in IPL.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 10, 2022
Second to do it in franchise T20 leagues after Sunzamul Islam during 2019 Bangladesh Premier League.#IPL2022 #DCvKKR