Advertisement

WI के खिलाफ अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अनिल कुंबले का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन अश्विन ने गेंद ऐसी घुमाई कि पूरी कैरेबियाई टीम सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान अश्विन ने अनिल कुंबले का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा।

Advertisement
WI के खिलाफ अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अनिल कुंबले का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
WI के खिलाफ अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अनिल कुंबले का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 13, 2023 • 09:55 AM

भारतीय टीम ने डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार आगाज़ करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया और उसके बाद पहले दिन स्टंप्स तक 23 ओवरों में बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं जिसका मतलब ये है कि भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के स्कोर से मात्र 70 रन पीछे है। पहले ही दिन भारत मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है और इसका श्रेय रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को जाता है जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 13, 2023 • 09:55 AM

अश्विन ने 24.3 ओवरों में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी। आइए देखते हैं कि अश्विन ने 5 विकेट हॉल के दौरान कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Trending

अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेज़नारायण चंद्रपॉल को बोल्ड करते ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के 94 बोल्ड विकेटों को पीछे छोड़ते हुए  95 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया है। इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 167 बार बल्लेबाजों को बोल्ड करके आउट किया है।

सबसे तेज़ 700 इंटरनेशनल विकेटों तक पहुंचने वाले दूसरे गेंदबाज़

रविचंद्न अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं और वो इस कारनामे को सबसे तेज़ अंजाम देने में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने 700 इंटरनेशनल विकेटों तक पहुंचने के लिए 351 पारियों का समय लिया जबकि मुथैय्या मुरलीधरन इस लिस्ट में भी सबसे आगे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेटों तक पहुंचने में 308 पारियों का समय लिया था। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर महान शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 354 पारियों में 700 विकेट चटकाए थे।

पिता पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज

Also Read: Live Scorecard

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पहले टेस्ट टेस्ट की पहली पारी में तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) को आउट करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। वो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) को भी आउट किया है।  अश्विन ने 2011 में अपने टेस्ट डेब्यू में शिवनारायण को आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं आज दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज तेगनारायण को आउट करते हुए इतिहास रच दिया।

Advertisement

Advertisement