WI के खिलाफ अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अनिल कुंबले का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा (Image Source: Google)
भारतीय टीम ने डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार आगाज़ करते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया और उसके बाद पहले दिन स्टंप्स तक 23 ओवरों में बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं जिसका मतलब ये है कि भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के स्कोर से मात्र 70 रन पीछे है। पहले ही दिन भारत मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है और इसका श्रेय रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को जाता है जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी।
अश्विन ने 24.3 ओवरों में 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी। आइए देखते हैं कि अश्विन ने 5 विकेट हॉल के दौरान कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए।
अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा