अश्विन ने 5 विकेट झटककर रचा इतिहास, तोड़ा अनिल कुंबले का एक और महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच डाला। अश्विन ने 15.5 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना डाले।
अनिल कुंबले की बराबरी
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 99वें टेस्ट मैच में अश्विन ने 35वीं बार यह कारनामा कर अनिल कुंबले की बराबरी की है। इस लिस्ट में उनसे आगे अब मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और रिचर्ड हेडली हैं।
Most five-fers in Tests
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 25, 2024
67 M Muralitharan (133 Tests)
37 S Warne (145)
36 R Hadlee (86)
35 R Ashwin (99)
35 A Kumble (132)