Advertisement

शतक लगाने के बाद भी अश्विन हुए निराश, बयां किया अपना ये दर्द

23 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया। आर अश्विन की इस शतक में सबसे खास बात ये थी कि अश्विन ने तीनों

Advertisement
शतक लगाने के बाद भी अश्विन हुए निराश, बयां किया अपना ये दर्द
शतक लगाने के बाद भी अश्विन हुए निराश, बयां किया अपना ये दर्द ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2016 • 02:19 PM

23 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया। आर अश्विन की इस शतक में सबसे खास बात ये थी कि अश्विन ने तीनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही बनाए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2016 • 02:19 PM

अश्विन ने जहां अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया और कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम किया लेकिन आपको बता दें कि अश्विन एक तरफ जहां वेस्टइंडीज में भारत के लिए टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं तो वहीं उनके निजी लाइफ में अश्विन थोड़े निराश हैं। रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

Trending

आपको बता दें कि 19 जुलाई को अश्विन की बेटी जिसका नाम अकिरा है उसका जन्मदिवस था। ऐसे में अश्विन ने सोशल साइट Instagram पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें अश्विन की वाइफ और अपनी बेटी अकिरा को केक खुलाते हुए नजर आ रही हैं। अश्विन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा – हैप्पी बर्थडे डॉर्लिंग .. कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

गौरतलब है कि आर अश्विन की बेटी का यह पहला जन्मदिन था जिसके कारण अश्विन 19 जुलाई के दिन थोड़े निराश थे। लेकिन अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में शतक जमाकर अपनी बेटी अकिरा को शानदार तोहफा दिया है।

यहां देखिए- 

 

Happy birthday darling!

A photo posted by Ravichandran Ashwin (@rashwin99) on

विशाल भगत

Advertisement

TAGS
Advertisement