Advertisement

अश्विन को फीमेल अंपायर पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, TNPL में लगा भारी जुर्माना

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के 5वें मैच में डिंडिगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन पर मैच के बाद अंपायर के फैसले से असहमत होने के चलते जुर्माना लगाया गया है।

Advertisement
अश्विन को फीमेल अंपायर पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, TNPL में लगा भारी जुर्माना
अश्विन को फीमेल अंपायर पर गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, TNPL में लगा भारी जुर्माना (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 10, 2025 • 12:23 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में डिंडीगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के खिलाफ उनकी टीम को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के बाद अश्विन के लिए एक और बुरी खबर आई जब उन पर जुर्माना लगाया गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 10, 2025 • 12:23 PM

अश्विन पर 8 जून को कोयंबटूर में डिंडीगुल ड्रैगन्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिज़हंस के बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 के मैच के दौरान फीमेल अंपायर के फ़ैसले के प्रति असहमति दिखाने के लिए उन पर मैच फ़ीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। TNPL अधिकारियों के अनुसार, अश्विन पर असहमति दिखाने के लिए 10 प्रतिशत और आउट होने के बाद उपकरणों के दुरुपयोग के लिए 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।

मैच के बाद मैच रेफरी की सुनवाई हुई और डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान ने बिना किसी विरोध के जुर्माना स्वीकार कर लिया। TNPL के एक अधिकारी ने क्रिकबज़ को बताया, "मैच के बाद मैच रेफरी द्वारा सुनवाई की गई। अश्विन पर अंपायरों के प्रति असहमति दिखाने के लिए 10 प्रतिशत और उपकरणों के दुरुपयोग के लिए 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने जुर्माना स्वीकार कर लिया।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच मे ओपनिंग करने आए अश्विन ने एलबीडब्लू करार दिए जाने के बाद महिला अंपायर से जमकर नाराज़गी जाहिर की। अंपायर द्वारा एलबीडब्लू करार दिए जाने के बाद अश्विन इस फैसले से स्तब्ध रह गए और हताशा में उन्होंने अपना पैड बल्ले से पटक दिया। ये घटना पारी के पांचवें ओवर में देखने को मिली जब आर साई किशोर द्वारा फेंके गए इस ओवर में अश्विन ने पैडल स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को कनेक्ट करने से पूरी तरह से चूक गए और गेंद पैड पर जा लगी। साईं किशोर और उनकी टीम ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठाने में ज़रा भी संकोच नहीं किया, जिससे अश्विन नाराज़ हो गए। उनकी नाराजगी देखते ही बनते थी क्योंकि ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई है और वो नॉटआउट दिए जा सकते थे।

Advertisement
Advertisement