भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जिसके बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल है कि टीम इंडिया का अगला टेस्ट कैप्टन कौन होगा। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस सवाल का जवाब दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, जून के महीने में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का टूर करने वाली है जिससे पहले आर अश्विन ने टीम इंडिया के अगले टेस्ट कैप्टन को चुनते हुए जसप्रीत बुमराह को ये जिम्मेदारी सौंपने की वकालत की है। रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि मौजूदा टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जिस वज़ह से उन्हें कैप्टेंसी के रोल के लिए चुना जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 'मैं इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहता हूं', विराट के टेस्ट संन्यास के बाद दिल्ली के कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा