भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर आर अश्विन ने युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा के सीनियर नेशनल टीम में चयन को लेकर हो रही आलोचनाओं पर अपनी राय रखी है। कुछ दिन पहले गौतम गंभीर ने भी हर्षित राणा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया था। अब अश्विन ने भी साफ तौर पर कहा है कि किसी भी खिलाड़ी का इस तरह मज़ाक उड़ाना गलत है, खासकर जब बात एक युवा खिलाड़ी की हो।
अश्विन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर हर्षित के ट्रोल वीडियो देखकर हंसी उड़ाता है, तो उसे एक बार उस खिलाड़ी और उसके परिवार के नजरिए से भी सोचना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब कोई युवा खिलाड़ी टीम में चुना जाता है और उस पर सवाल उठते हैं, तो इससे उसका आत्मविश्वास टूट सकता है। हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है।
अश्विन ने बताया कि उनके करियर के दौरान संजय मांजरेकर कई बार उनके आलोचक रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी सीमा नहीं लांघी, यानि उन्होंने कभी भी पर्सनल या अपमानजनक बात नहीं की। मांजरेकर की राय हमेशा खेल और प्रदर्शन पर ही आधारित रही। अश्विन ने कहा, "मैं बार-बार कहता रहा हूं कि किसी को भी किसी क्रिकेटर के बारे में गलत तरीके से बात नहीं करनी चाहिए। जब अटैक पर्सनल हो जाता है, तो ये एक अलग जॉनर बन जाता है।"