Cricket Image for VIDEO : स्टंपमाइक पर निकाला अश्विन ने गुस्सा, कहा- 'मैच जीतने के अच्छे तरीके ढूंढो (Image Source: Google)
केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने मैच जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाज़ी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने ना सिर्फ फैंस बल्कि भारतीय खिलाड़ियों को भी हिला कर रख दिया।
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन के ओवर में डीन एल्गर को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था और भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था लेकिन एल्गर ने DRS लेने का फैसला किया और भारतीयों के ज़ज्बात एकदम से बदल गए।
जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई ऊपर से जा रही थी। इसके बाद मैदानी अंपायर मराइस एरासमस को अपना फैसला बदलना पड़ा लेकिन जब उन्होंने अपना फैसला बदला तो उनके मुंह से निकला ये गेंद स्टंप्स के ऊपर से कैसे जा सकती है। इतना ही नहीं विराट कोहली के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन का पारा भी बढ़ गया।