अश्विन ()
12 नवंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत के स्पिन दिग्गज अश्विन ने इंडिया स्पोर्ट्स ऑनर अवार्ड्स सेरेमनी में बेस्ट प्लेयर इन टीम स्पोर्ट्स में जीतने में कामयाबी पाई है। इसी केटेगरी में मिताली राज को महिला बेस्ट प्लेयर का खिताब दिया गया। इसके अलावा टीम ऑप द ईयर का भी खिताब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दिया गया।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
आपको बता दें कि इंडिया स्पोर्ट्स ऑनर का यह पहला एडिशन है जिसमें उन सभी खिलाड़ियों को सलाना अवार्ड्स दिया जाएगा जिन्होंने उस साल अपने परफॉर्मेंस से खलबली मचा दी हो।
इस अवॉर्ड्स फंक्शन को मलाइका अरोड़ा ने होस्ट किया। इस अवार्ड्स सरेमनी में सभी क्रिकेटर और विभिन्न खेल से जुड़े खिलाड़ी भी पहुंचे थे।