कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए IPL 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हरा दिया। निकोलस पूरन ने जहां लखनऊ के लिए 87* रनों की विस्फोटक पारी खेली, वहीं अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को जीत की उम्मीद दिलाई, लेकिन 23 रन के अंदर 5 विकेट गिरते ही पूरी बाजी पलट गई।
टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। मार्श ने 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से सिर्फ 48 गेंदों में 81 रन बनाए। मार्करम ने भी तेज़ 47 रन जोड़े।
इसके बाद निकोलस पूरन का तूफान आया। पूरन ने मात्र 36 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने लखनऊ को 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन तक पहुंचा दिया, जो IPL में टीम का दूसरा सर्वाधिक स्कोर रहा।