भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले केएल राहुल और बेन स्टोक्स एक अलग ही अंदाज़ में आमने-सामने दिखे। रेड बुल द्वारा आयोजित इस फन चैलेंज में राहुल एक ट्रक की छत पर बैटिंग करते दिखे तो स्टोक्स झील के बीच में चुनौती का सामना करते हुए। हंसी-मज़ाक और जोश से भरे इस मुकाबले ने फैंस को भी खूब एंटरटेन किया। अब सबकी नजरें 20 जून से शुरू हो रही असली भिड़ंत पर हैं, जब मैदान में असली टेस्ट होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज़ केएल राहुल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक अनोखे मुकाबले में आमने-सामने आए। इस चैलेंज को Red Bull ने आयोजित किया, जहां दोनों खिलाड़ियों ने गंभीर क्रिकेट से हटकर हल्के-फुल्के अंदाज़ में फैंस को खूब एंटरटेन किया।
इस इवेंट की शुरुआत कुछ अलग ही अंदाज़ में हुई। पहले चैलेंज में केएल राहुल एक ट्रक की छत पर बैटिंग करते दिखे, जबकि स्टोक्स एक झील के बीच बैटिंग कर रहे थे। इस चैलेंज का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, फैन्स ने इसे हाथोंहाथ लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच की दोस्ताना केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। वीडियो ने दिखा दिया कि मैदान पर टक्कर देने वाले खिलाड़ी मैदान के बाहर भी अच्छे दोस्त हो सकते हैं। VIDEO को देखेने के लिए यहां क्लिक करें