भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2005-06 के दौरान किया था और उस दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की इस सीरीज में बेशक हार हुई थी लेकिन इस सीरीज में हमें कई रिकॉर्ड भी देखने को मिले थे और उन्हीं में से एक रिकॉर्ड था भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 410 रन की पार्टनर्शिप का, जो कि वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने बनाया था।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ ने शतक लगाया था तो वहीं ,वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक लगाया था। हालांकि, इस मैच को एक और वजह से भी याद किया जाता है और वो वजह है शोएब अख्तर और राहुल द्रविड़ के बीच हुई आंखों की गुस्ताखियां।
जी हां, पाकिस्तान के पहली पारी में पहाड़नुमा 679/7 बनाने के बाद भारतीय ओपनर्स ने भी शानदार शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी की थी। इस दौरान जब भारतीय पारी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही थी तभी शोएब अख्तर आंखों के जरिए राहुल द्रविड़ पर अपना गुस्सा निकालते हुए दिखे थे लेकिन इस दौरान राहुल ने भी अख्तर को ईंट का जवाब पत्थर से दिया।