VIDEO : 'नो बॉल' पर मिला बुमराह को विकेट, ड्रेसिंग रूम में बढ़ गया द्रविड़ का पारा
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया फिलहाल ड्राइवर सीट पर नज़र आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 574 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया फिलहाल ड्राइवर सीट पर नज़र आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 574 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं और अभी भी वो टीम इंडिया से 466 रन पीछे हैं।
मोहाली के विकेट पर तेज़ गेंदबाज़ संघर्ष करते दिखे लेकिन इसके बावजूद दिन के आखिरी सेशन में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एक विकेट लेने में कामयाब रहे। हालांकि, उनके खाते में एक की बजाय दो विकेट भी हो सकते थे लेकिन नो बॉल ने उनका और टीम इंडिया का खेल बिगाड़ दिया।
Trending
बुमराह ने पथुम निसंका को क्लीन बोल्ड कर दिया था और पूरी टीम विकेट का जश्न मना रही थी लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा करके जश्न को खत्म कर दिया। बुमराह की इस नो बॉल को देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए हेड कोच राहुल द्रविड़ का पारा भी बढ़ता दिखा और उनका गुस्से वाला रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें द्रविड़ को नाखुश देखा जा सकता है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी बुमराह से खफा दिखते हैं। हालांकि, कुछ ही देर बाद बुमराह टीम इंडिया को दोबारा से जश्न मनाने का मौका दे देते हैं क्योंकि निसंका ना सही लेकिन एंजेलो मैथ्यूज़ के रूप में वो टीम इंडिया को एक बड़ा विकेट दिला देते हैं।
— Addicric (@addicric) March 5, 2022