एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर (शनिवार) को अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा। इस महामुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इस रोमांचक मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, IND-PAK मुकाबले के लिए टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल उपलब्ध नहीं होंगे। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद यह कंफर्म कर दिया है।
केएल राहुल का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे जिसके बाद से वह अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं। यह भारतीय बल्लेबाज काफी हद तक अपनी पुरानी इंजरी से पार पा चुका है, लेकिन अब उन्हें एक ताजा इंजरी हुई है जिस वजह से वह एशिया कप टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। यही वजह है कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन काफी हद तक बढ़ गई है।
KL Rahul To Miss First Two Games!#Cricket #India #AsiaCup2023 #KLRahul pic.twitter.com/y0KebOPwdJ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 29, 2023
IND vs PAK Weather: भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर मंडराए बारिश के काले बादल, 2 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम का हाल