India vs England Test: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मंगलवार (23 जनवरी) को इसकी पुष्टि की। परिस्थितियों और सीरीज के अवधि को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई द्वारा पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में विकेटकीपिंग के लिए दो विकल्प हैं, केएस भरत औऱ युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, जिन्हें पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान द्रविड़ ने कहा, “ राहुल इस सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेलेंगे, और हम चयन में ही इसके बारे में स्पष्ट हैं। अपने टीम में दो अन्य विकेटकीपर चुनी हैं और निश्चित तौर पर राहुल ने साउथ अफ्रीका में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज ड्रॉ कराने में बड़ा रोल निभाया। लेकिन पांच टेस्ट मैच की सीरीज और इन परिस्थितियों में खेलने को ध्यान में रखते हुए हम दो अन्य विकेटकीपर में से सिलेक्शन करेंगे।”