भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है जिससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद विराट कोहली के उपलब्ध ना होने की जानकारी दी है। राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारण की वजह से सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वह दूसरे और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
No Virat Kohli In The First T20i! #CricketTwitter #India #TeamIndia #Cricket #ViratKohli #INDvAFG #RahulDravid pic.twitter.com/SewxRsLq1d
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 10, 2024
आपको बता दें कि विराट कोहली ने लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था जिसमें भारतीय टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद अब विराट टी20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले थे, लेकिन अब एक बार फिर फैंस का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है।