IND vs AFG: सब झूठ है... कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा; इस कारण नहीं हुआ ईशान किशन का सेलेक्शन
भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि ईशान किशन उपलब्ध नहीं थे जिस वजह से उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना गया।
विकेटकीपर बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया जिसके बाद से ही लगातार ऐसी खबरें सामने आई कि बीसीसीआई और ईशान किशन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। माना जा रहा था कि ईशान किशन को बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता के कारण टीम से ड्रॉप किया है, लेकिन अब खुद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इन सभी खबरों को गलत करार दे दिया है।
राहुल द्रविड़ ने ये साफ कर दिया है कि ईशान किशन उपलब्ध नहीं थे जिस वजह से उनका चयन नहीं किया गया। उन्होंने कहा, 'ईशान किशन पर अनुशानहीनता के कारण कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। ईशान उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने एक ब्रेक मांगा था जिसे साउथ अफ्रीका दौरे पर स्वीकार कर लिया गया था। हमने उनका सपोर्ट किया। उन्होंने अभी खुद को उपलब्ध नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं।'
Trending
Rahul Dravid dismissed media reports of India dropping Ishan Kishan due to disciplinary reasons!#CricketTwitter #IndianCricket #TeamIndia #IshanKishan #INDvAFG pic.twitter.com/VVdE25KCii
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 10, 2024