दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ अक्सर सोशल मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन इस बार वो एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। मंगलवार (4 फरवरी) शाम को बेंगलुरु की सड़क पर द्रविड़ को एक ऑटो-रिक्शा चालक के साथ तीखी बहस करते हुए देखा गया।
द्रविड़ का ये वीडियो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी कार की ऑटो से टक्कर होने के बाद वो सड़क किनारे ड्राइवर से अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बहस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रविड़ की कार एक मालवाहक ऑटो से टकरा गई थी, जिसके बाद उनके और ड्राइवर के बीच सड़क पर ही बहस शुरू हो गई। हालांकि, ये साफ नहीं है कि द्रविड़ अपनी कार चला रहे थे या नहीं।
Indian cricketer Rahul Dravid's car & a commercial goods vehicle were involved in a minor accident on Cunningham road in #Bengaluru. And unlike the #cred ad, #RahulDravid & the goods vehicle driver engaged in a civilized argument & left the place later. No complaint so far pic.twitter.com/HJHQx5er3P
— Harish Upadhya (@harishupadhya) February 4, 2025
समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये दुर्घटना बेंगलुरु के व्यस्त इलाके कनिंघम रोड पर हुई। सूत्रों ने बताया कि जब ये घटना हुई, तब द्रविड़ इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे। कथित तौर पर ऑटो चालक ने ट्रैफिक में फंसी उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। सूत्रों ने बताया कि द्रविड़ ने घटनास्थल से निकलने से पहले ऑटो चालक का संपर्क नंबर नोट कर लिया था। घटना के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने आनी बाकी है।