भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीता और वर्ल्ड चैंपियन बनकर सामने आए। इसी टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी टीम इंडिया के साथ पूरा हुआ और वो टीम से अलग हो गए। हालांकि ऐसा होने से पहले उन्होंने अपना नाम बतौर भारतीय हेड कोच स्वर्ण अक्षरों में भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज करवाया है।
'द वॉल' पर बनी बायोपिक तो कौन निभाएगा किरदार?
हाल में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ मुंबई में आयोजित CEAT क्रिकेट पुरस्कार समारोह में नज़र आए। यहां उनसे ये सवाल किया गया कि अगर भविष्य में उनके ऊपर बायोपिक बनती है तो उसमे वो किसे अपना करिदार निभाते देखना चाहेंगे।
यहां ये सवाल सुनकर राहुल द्रविड़ ने ऐसा जवाब दिया कि समारोह में मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोट पोट हो गए। दरअसल, राहुल द्रविड़ ने कहा, 'अगर बायोपिक में काम करने के लिए अच्छा पैसा मिलेगा तो मैं खुद अपना किरदार कर लूंगा।' द वॉल का ये मज़ेदार जवाब अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
Rahul Dravid when a question was asked about who can play 'Rahul Dravid' in his biopic. pic.twitter.com/B79yANr7E4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 22, 2024