इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा बिलासपुर में एक इवेंट में पहुंचे जहां इन दोनों ने कई मस्ती भरे सवालों के जवाब दिए। इस दौरान राहुल द्रविड़ से टीम इंडिया के सबसे शरारती खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना समय लिए रोहित शर्मा का नाम ले दिया। उन्होंने खुलासा किया कि कप्तान रोहित शर्मा सबसे शरारती खिलाड़ी के खिताब के हकदार हैं।
रोहित शर्मा ने जब से टीम की कमान संभाली है तब से उन्होंने भारतीय टीम में शानदार माहौल बनाया है। रोहित को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ और मैदान में अपने खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मज़ाक करते तो देखा ही है लेकिन ड्रेसिंग रूम में भी रोहित से ज्यादा मस्तीखोर कोई नहीं है और राहुल द्रविड़ के जवाब ने ये बता दिया।
इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से टीम के सबसे शरारती खिलाड़ी के बारे में पूछा जाता है तो वो कप्तान रोहित शर्मा की ओर उंगली उठाते हुए कहते हैं, "हमारे शर्मा जी (हमारे रोहित शर्मा)।”
" Sabse Shararati Player Kaun Hai Aapka ? "
— (@UniquePullShot) March 6, 2024
Rahul Dravid ; " hai sharma ji hai "
we all can agree upon it pic.twitter.com/dcbcpcvYGM