Advertisement

WATCH: कौन है टीम इंडिया में सबसे शरारती खिलाड़ी ? राहुल द्रविड़ ने ले लिया रोहित शर्मा का नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से जब पूछा गया कि टीम इंडिया का सबसे शरारती खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने फटाफट से रोहित शर्मा का नाम ले दिया।

Advertisement
WATCH: कौन है टीम इंडिया में सबसे शरारती खिलाड़ी ? राहुल द्रविड़ ने ले लिया रोहित शर्मा का नाम
WATCH: कौन है टीम इंडिया में सबसे शरारती खिलाड़ी ? राहुल द्रविड़ ने ले लिया रोहित शर्मा का नाम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 07, 2024 • 11:05 AM

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा बिलासपुर में एक इवेंट में पहुंचे जहां इन दोनों ने कई मस्ती भरे सवालों के जवाब दिए। इस दौरान राहुल द्रविड़ से टीम इंडिया के सबसे शरारती खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना समय लिए रोहित शर्मा का नाम ले दिया। उन्होंने खुलासा किया कि कप्तान रोहित शर्मा सबसे शरारती खिलाड़ी के खिताब के हकदार हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 07, 2024 • 11:05 AM

रोहित शर्मा ने जब से टीम की कमान संभाली है तब से उन्होंने भारतीय टीम में शानदार माहौल बनाया है। रोहित को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ और मैदान में अपने खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मज़ाक करते तो देखा ही है लेकिन ड्रेसिंग रूम में भी रोहित से ज्यादा मस्तीखोर कोई नहीं है और राहुल द्रविड़ के जवाब ने ये बता दिया।

Trending

इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से टीम के सबसे शरारती खिलाड़ी के बारे में पूछा जाता है तो वो कप्तान रोहित शर्मा की ओर उंगली उठाते हुए कहते हैं, "हमारे शर्मा जी (हमारे रोहित शर्मा)।”

वहीं, अगर इस पांचवें टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है जबकि भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पड्डिकल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड

Advertisement

Advertisement