Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जब आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान से टेस्ट क्रिकेट में थी भिड़ी

india vs pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट एकसाथ खेला था। उस वक्त टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 19, 2022 • 18:36 PM
Cricket Image for टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जब आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान से टेस्ट क्रिकेट में थी
Cricket Image for टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जब आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान से टेस्ट क्रिकेट में थी (india vs pakistan)
Advertisement

रिश्तों में तनातनी के चलते भारत और पाकिस्तान इस समय एकसाथ क्रिकेट नहीं खेलते हैं। ICC के मुकाबलों को छोड़ दें तो टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलती ही नहीं है। आईसीसी में भी वनडे और टी-20 में ही दोनों टीमें एकसाथ खेलती हैं। 2007 वो साल था जब भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। यह मैच दिसंबर 2007 में बेंगलुरु में आयोजित किया गया था जो ड्रॉ रहा था। इस आर्टिकल में हम उस प्लेइंग इलेवन पर एक नज़र डालते हैं जब भारत ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था।

जाहिर है, उस टीम के कई खिलाड़ी दोनों ही टीमों से रिटायर हो चुके हैं। हालांकि, कुछ क्रिकेटर अभ भी एक्टिव हैं। टेस्ट मैच में भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने होने की अगली बड़ी संभावना यह है कि अगर दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलें। हालांकि, इस बात की फिलहाल कम ही संभावना लग रही है।

Trending


1) सलामी बल्लेबाज- वसीम जाफर और गौतम गंभीर: वसीम जाफर और गौतम गंभीर प्लेइंग उस वक्त इलेवन में सलामी बल्लेबाज थे। जब भारत ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट में काफी लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

2) मिडिल ऑर्डर- राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर): नंबर 4 पर सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में सौरव गांगुली उस नंबर पर खेलते हुए नजर आए थे। पहली पारी में दोहरा शतक बनाने के साथ ही सौरव गांगुली के लिए ये मैच शानदार रहा था।

3) ऑलराउंडर- इरफान पठान: इरफ़ान पठान प्लेइंग इलेवन में एकमात्र ऑलराउंडर थे जब भारत ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। बड़ौदा के इस ऑलराउंडर ने इस मुकाबले में अपने करियर का एकमात्र शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: 3 भारतीय मूल के खिलाड़ी जिन्होंने भारत के खिलाफ कप्तानी की

4) गेंदबाज- अनिल कुंबले (कप्तान), हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा: राहुल द्रविड़ के कप्तान के रूप में इस्तीफा देने के बाद अनिल कुंबले ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी। दिग्गज क्रिकेटर ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement